भोपा स्थित एम. एम. जूनियर हाईस्कूल में आयोजित बैठक में बोलते हुए संरक्षक मांगेराम शर्मा उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह ने पिछली बैठक के प्रस्तावों से सम्बन्धित कार्यवाही की पुष्टि करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित विद्यालयों के प्रबंधकों प्रधानाध्यापकों ने यू-डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों के ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज हो जाने के उपरान्त क्कश्वहृ नंबर जारी होने के बावजूद भी अग्रिम विद्यालयों में कुछ जगह पर फर्जी प्रवेश-प्रक्रिया सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव प्राप्त किए।
कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने समस्याओं के समाधान हेतु सुझावो पर प्रकाश डाला। मा. शिव कुमार और रविराज ने संगठन के एकीकरण,मजबूती और विस्तारीकरण पर विशेष ध्यान इंगित कराने के लिए आग्रह किया। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पंवार ने संगठन के विस्तारीकरण के लिए शीघ्र ही विद्यालयों में सम्पर्क कर पुनः एक आवश्यक बैठक करने की घोषणा की। जिसके बाद उपस्थित व्यक्तियों का एक प्रतिनिधि मण्डल खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला।
बैठक की अध्यक्षता मनोज पंवार व संचालन कृष्णपाल शर्मा ने किया ।इस दौरान नरेन्द्र राठी, सुमित सहरावत, श्रवण कुमार शर्मा , शिव कुमार, रविराज, रविन्द्र कुमार, सुशील कुमार, विरेन्द्र सिंह, नीशू वालिया आदिमौजूद रहे।