Muzaffarnagar News श्रावण मास का आगमन होते ही उत्तर भारत के हर कोने में शिवभक्ति की बयार बहने लगती है। इस बार कांवड़ यात्रा 2025 में मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है जो अपने आप में मिसाल बनता जा रहा है।
भोपा क्षेत्र में स्थित गंग नहर पटरी पर हजारों कांवड़िए ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से शिव भक्तों की सेवा और सुरक्षा में जुटा हुआ है। जौली नहर पुल पर आयोजित एक विशेष शिविर ने सबका ध्यान खींचा, जहां पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, सीओ यतेंद्र नागर सहित कई अधिकारी पहुंचे और उन्होंने शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा करते हुए फल, हलवा और जलपान का वितरण किया।
🔷पुलिस-प्रशासन बना शिवभक्तों का सेवक, पैरों में मलहम तक लगाया
इस शिविर में पहुंचे अधिकारियों ने जहां शिवभक्तों पर फूल बरसाए, वहीं उनके पैरों पर दवा लगाकर सेवा की मिसाल पेश की। एसडीएम जयेंद्र सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
इस सेवा कार्य में मौलाना साजिद कुरैशी, एडवोकेट हसीन हैदर, हाजी दिलशाद, गुलाम हैदर, पप्पू, प्रवेज, शाकिब, ज़ाकिर जैदी आदि का विशेष योगदान रहा।
🔷समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी निभाई जिम्मेदारी, किया शिवभक्तों का सम्मान
श्रद्धा और राजनीति का यह अनूठा संगम उस वक्त देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कांवड़ियों की सेवा में खुद को समर्पित किया।
सपा प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह, दर्शन सिंह धनगर, पवन पाल टेंट वाले ने कच्ची सड़क पर शिवभक्तों के स्वागत हेतु पुष्पवर्षा, जलपान और विश्राम शिविर का आयोजन किया।
विनय पाल सिंह ने कहा, “श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का जनपद से गुजरना हमारे लिए सौभाग्य है। यहां जाति-धर्म से ऊपर उठकर पूरा जिला एकजुट होकर शिवभक्तों की सेवा करता है।”
इस दौरान शिवभक्तों की सेवा में पहुंचे अन्य सपा नेताओं में प्रमुख रहे:
-
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट
-
सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा
-
प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर
-
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट
-
सपा नेता हाजी लियाकत अली, श्यामलाल सैनी, डॉ. नरेश विश्वकर्मा, साजिद हसन
-
अंसार आढ़ती, टीटू पाल, राहुल वर्मा, महेंद्र सिंह सैनी, सागर कश्यप
इन सभी नेताओं ने कांवड़ियों के साथ मिलकर भंडारे का संचालन, जल वितरण और विश्राम व्यवस्था की निगरानी की।
🔷बुढाना में भी शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बुढाना क्षेत्र में आयोजित एक शिविर में प्रशासन की ओर से बच्चों व महिला कांवड़ियों के लिए विशेष सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र पाल सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुमन शर्मा, तहसीलदार महेंद्र यादव, और प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश की अगुवाई में महिला कांवड़ियों को अंगवस्त्र भेंट किए गए, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और फल वितरण भी किया गया।
इस तरह से जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर वर्ग के कांवड़िए, विशेष रूप से बच्चे और महिलाएं, सुरक्षित और सम्मानित यात्रा अनुभव कर सकें।
🔷शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, सावन के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक भीड़
मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र में शिवचौक सहित सभी प्रमुख मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, गंगाजल, फूल और दूध से जलाभिषेक किया और पूरे क्षेत्र में ‘हर हर महादेव’ की गूंज सुनाई दी।
पुलिस प्रशासन और नगर पालिका ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर रखी थीं। जगह-जगह लाइन व्यवस्था, सफाई, पानी की व्यवस्था और कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित किया गया था।
🔷कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में कोई कसर नहीं, अधिकारी कर रहे क्षेत्रीय भ्रमण
डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा खुद कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस पिकेट, CCTV, ड्रोन्स की मदद से निगरानी की जा रही है। हर मोड़ और हर हाईवे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ डॉक्टरों की टीम और मेडिकल कैंप भी सक्रिय हैं।
मुजफ्फरनगर जिले की कांवड़ यात्रा इस बार श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का ऐसा संगम बन गई है, जो देशभर के लिए प्रेरणा है। शिवभक्तों की सेवा में न केवल प्रशासन, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं। यह सहयोग भाव ही है जो कांवड़ यात्रा 2025 को ऐतिहासिक बना रहा है।