मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सीएचसी के समीप युवक का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचन पर मौके पर पहंुची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर सीएचसी के समीप एक युवक का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर गंाव मे पहंुची पुलिस ने जब ग्रामीणो की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो मृतक की पहचान मंसूरपुर निवासी आशु पुत्र याकूब के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे से अवगत कराया।
युवक आशू की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस का मानना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
महिला ने की आत्महत्या
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो के चलते महिला द्वारा की गई आत्महत्या से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जंाच पडताल शुरू की।जानकारी के अनुसार कस्बा खतौली निवासी तनु का विवाह कुछ समय पूर्व मंसूरपुर थाना क्षे त्र के समीपवर्ती गंाव जडौदा निवासी अभिषेक के साथ हुआ था।
विवाहिता का फंासी लगा शव देख परिजनो मे कोहराम मच गया। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही पडौसियों सहित पडौसियों सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं दूसरी और जैसे ही विवाहिता तनु के परिवारजनो को उसकी मौत की खबर मिली तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन तथा रिश्तेदार तुरंत ही जडौदा के लिए रवाना हो गए।
चर्चा रही मृतका के परिजनो मे ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामे का प्रयास किया। पुलिस द्वारा गुस्साये परिजनो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामले को शान्त कराया तथा पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूखें का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जंाच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।