आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। दो पारियो मे आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के आज पहले दिन सुबह साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक प्रथम पारी मे हाईस्कूल की परीक्षा के क्रम मे हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। प्रशासन के निर्देश पर जिलेभर मे समस्त 72 परीक्षा केन्द्रो व उनके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे।
परीक्षा काल के दौरान एसडीएम,क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित उडन दस्ता एवं सैक्टर व जोनल मजिस्टै्रट परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्र पर मौजूद अधिनस्थो एवं पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते नजर आए। नगरपालिका इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला नई मन्डी, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज पटेलनगर, नई मन्डी, जैन कन्या इण्टर कॉलेज पटेलनगर, एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज एवं भागवन्ती सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज नई मन्डी, राजकीय इण्टर कॉलेज सरकूलर रोड, चौ.छोटूराम इण्टर कॉलेज एवं जैन इण्टर कॉलेज मेरठ रोड, इस्लामिया इण्टर कॉलेज आर्य समाज रोड आदि विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी गई।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के क्रम मे दूसरी पाली मे दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक यूपी बोर्ड इण्टर मीडिएट हिन्दी की परीक्षा आयोजित हुई। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह,सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, एसडीएम सदर परमानंद झा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा.धर्मेन्द्र शर्मा आदि अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्र पहुंच कर औचक निरीक्षण कर निर्दशित किया। आज से प्रारम्भ हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओ के कारण सुबह के वक्त शहर मे हर और छात्र-छात्राओ की भीड रही। कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ परीक्षा दिलवाने आए। जो परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र से कुछ दूर बैठे रहे।
