मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने रुड़की रोड स्थित बाल्मिकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया भगवान महर्षि बाल्मीकि के मंदिर को मंत्री ने अपने हाथो से साफ कर पूजा अर्चना की

वही साथ में नगरपालिका चेयरमैन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा, केशव मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, विशाल गर्ग सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमें सभी को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए एवं अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाना चाहिए इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऋषि वाल्मीकि मंदिर में स्वयं झाडू हाथों में लेकर सफाई की एवं पूजा अर्चना भी की

उल्लेखनीय है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल निरंतर स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर रहे हैं एवं युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समस्त नागरिकों से अपील की कि वह अपने पूजा स्थलों मंदिरों की सफाई व्यवस्था में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें एवं श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना भी करें

इस दौरान रोहित वाल्मीकि, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, केशव मंडल,कपिल त्यागी,विशाल गर्ग, जगदीश पांचाल, सभासद रजत धीमान, अंजू शर्मा सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे। ंइसके पश्चात मंत्री कपिलदेव द्वारा नई मन्डी क्षेत्र की भरतिया कालोनी स्थित बालाजी धाम, गणपति धाम पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग,अम्बरीश सिंघल,चचा जे.पी., के.पी.मलिक आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *