मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं के शुकतीर्थ आगमन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान शुकदेव सिटी स्थित भाजपा नेता अमित राठी के आवास पर पहुंचे तथा कार्यक्रम सम्बन्धी व्यवस्थाओ पर विस्तृत चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा शुक्रताल मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मलित होंगे। सीएम योगी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नडडा के काय्रक्रम की सफलता के लिए एक और जहां पुलिस प्रशासन विभिन्न तैयारियो मे जुटा है। वहीं दूसरी और भाजपाई भी इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह गंभीर हें। आला अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा नेता भी शुक्रताल मे चल रही व्यवस्थाओ को दुरूस्त कराने एवं सभा स्थल की तैयारियों को जायजा ले रहे हैं।

इसी संदर्भ मे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने अधिकारियो से बात कर चल रही तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए निर्देशित किया तथा साथ ही शुकदेव सिटी पहुंच कर ब्लॉक प्रमुख अमित राठी के आवास पर कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियो पर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेत्री रेणू गर्ग आदि मौजूद रहे।

सोमवार को पौराणिक तीर्थ स्थली मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा के आगमन सम्बन्धी तैयारियों का केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री डा.संजीव बालियान ने शुकतीर्थ मे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अधिकारियो की मौजूदगी मे सभी व्यवस्थाओ को देखा तथा मौके पर मौजूद अधिकारियो से इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रविवार को शुकतीर्थ पहुँचे अधिकारियों ने हेलीपेड पर पहुंचकर आसपास के स्थानों का गहनता से निरीक्षण किया तो वहीं श्मशान घाट के बराबर में मेला स्थल पर दो हेलीपैड का भी निरीक्षण किया है।

यहां अधिकारियों ने शुकतीर्थ के मार्ग की सुरक्षा व स्वच्छता का जायजा लिया तथा सभास्थल व गांव फिरोजपुर में जाकर भी व्यवस्था कार्यों का जायजा लिया है। मोरना मार्ग पर सभास्थल पर बड़े पण्डाल की तैयारी। मुख्यमंत्री ने जिस स्थान पर गत २२ जुलाई को सम्बोधित किया था ठीक उसी स्थान पर पुनः बड़ा पण्डाल लगाया गया है कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने बताया कि २० हजार व्यक्तियों की व्यवस्था पण्डाल में की गयी है। फिरोजपुर के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल। वहीं क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव मे भी ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है गाँव मे त्यौहार सरीखा माहौल दिखाई पड़ता है

ग्रामीण एक दूसरे को मुख्यमंत्री आगमन की बधाई दे रहे हैं। तो वहीं ग्रामीणों के रिश्तेदार परिचित भी गाँव मे अपनो के घर पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री की झलक पाकर दर्शन को आतुर ग्रामीण रास्तों में पलक पावड़े बिछाने को बेताब हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एंव रास्ट्रीय अध्यक्ष किसान प्रमोद बालियान के आवास पर चौपाल के माद्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। प्रमोद बालियान के आवास पर अधिकारियों का डेरा लगा हुआ है।

तो ग्रामीणों का कौतूहल बढ़ता जा रहा है। अध्यात्म और आस्था का केन्द्र श्रीमदभागवत की उदगम स्थली के दिव्य प्रसाद का दिव्य आकर्षण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बार बार धर्मनगरी की ओर खींचता दिखाई पड़ता है। मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का यह तीसरा कार्यक्रम होगा इसके पूर्व वह बीते २२ जुलाई २०२३ को शुकतीर्थ आये थे।

इसके पूर्व वह १४ जुलाई २०१९ को स्वामी कल्याण देव महाराज की पुण्यतिथि पर शुकदेव आश्रम में आ चुके हैं साथ ही मुख्यमंत्री बनने के पूर्व वह ३ सितम्बर २०१६ को भी हनुमन्तधाम में आयोजित कार्यक्रम में कार द्वारा पहुंचे थे।सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा व कुल चौथा आगमन होगा। प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा व् केंद्रीय मन्त्री पहुँचे शुकतीर्थ।

आज शुक्रतीर्थ में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह एंव केन्दीय मन्त्री डॉ.संजीव बालियान सहित जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ,क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत पहुंचे है जहां शुकदेव सिटी में मीटिंग कर सोमवार के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जा रही है।।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *