loader


मुजफ्फरनगर में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ दुर्व्यवहार के बाद बुलाई गई किसान मजदूर सम्मान पंचायत में पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के किसान-मजदूरों की भीड़ उमड़ी। सपा और रालोद के नेताओं ने समर्थन दिया। खाप चौधरी भी जुटे। धक्का-मुक्की करने वालों को ललकारा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और भाकियू प्रवक्ता के लिए जेड प्लस सुरक्षा मांगी गई। किसानों ने पंचायत से टाउनहॉल तक पैदल मार्च भी निकाला।




Trending Videos

Muzaffarnagar Panchayat: Kisan-Mazdoor Samman Panchayat for Tikait pagdi case, SP MP MLA joins

2 of 5

भाकियू की पंचायत
– फोटो : अमर उजाला


शनिवार को तपती दोपहर में किसान राजकीय इंटर कॉलेज के खुले मैदान में जुटे। बदसलूकी करने वालों को मंच से ललकारा गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत,  भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना सांसद इकरा हसन, रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, खतौली विधायक मदन भैया, सरधना विधायक अतुल प्रधान, उत्तराखंड की झबरेड़ा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र कुमार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने मंच पर पहुंचकर समर्थन दिया।

 


Muzaffarnagar Panchayat: Kisan-Mazdoor Samman Panchayat for Tikait pagdi case, SP MP MLA joins

3 of 5

इकरा हसन
– फोटो : अमर उजाला


भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि सब कुछ सहन कर सकते हैं, लेकिन गद्दारी का दाग नहीं। किसानों के हकों की लड़ाई जारी रहेगी। इसके बाद टाउनहॉल पहुंचकर पहलगाम के पर्यटकों को को श्रद्धासुमन अर्पित किए और राष्ट्रगान किया गया। 

यह भी देखें: मुजफ्फरनगर में भाकियू की पंचायत में प्रवक्ता राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी

 


Muzaffarnagar Panchayat: Kisan-Mazdoor Samman Panchayat for Tikait pagdi case, SP MP MLA joins

4 of 5

राकेश टिकैत को बांधी गई पगड़ी
– फोटो : अमर उजाला


राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी

मुजफ्फरनगर। गर्मी के कारण मंच पर ही भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। समर्थक उन्हें मंच के पीछे लेकर गए। इसके बाद टिकैत ने भाषण नहीं दिया। शहर के निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराने के बाद  टिकैत अपने सरकुलर रोड स्थित आवास पर चले गए।


Muzaffarnagar Panchayat: Kisan-Mazdoor Samman Panchayat for Tikait pagdi case, SP MP MLA joins

5 of 5

आरोपी हिरासत में , जीआईसी में भाकियू की पंचायत
– फोटो : अमर उजाला


एक आरोपी पकड़ा, माफी मांगी

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की के दौरान पगड़ी गिराने के मामले में शहर के कृष्णापुरी निवासी सौरभ वर्मा को खालापार पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी। झंडे से हमले का प्रयास करने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *