{“_id”:”689248c4277890540d04ee73″,”slug”:”muzaffarnagar-sadhvi-prachi-said-girls-with-five-boyfriends-will-not-settle-down-will-fill-the-blue-drum-2025-08-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muzaffarnagar: साध्वी प्राची बोलीं, पांच ब्वॉयफ्रेंड वाली लड़कियां घर नहीं बसाएंगी, नीले ड्रम में भर देंगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साध्वी प्राची ने प्रेमानंद महाराज के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दीदी मां और प्रेमानंद महाराज ने बिल्कुल सही कहा है। सोशल मीडिया पर पैसा कमाने के लिए लड़कियां अश्लीलता की हदें पार कर रही हैं।
साध्वी प्राची। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि पांच-पांच ब्वाय फ्रेंड रखने वाली लड़कियां किसी का घर क्या बसाएंगी। मेरठ समेत अन्य शहरों में जघन्य वारदात हो चुकी हैं, ये सब इसी संस्कृति का नतीजा है। बागपत से हरिद्वार जाते हुए शहर के शिव चौक पर पत्रकारों को दिए गए बयान में साध्वी प्राची ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के बयान का समर्थन किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैसा कमाने के लिए लड़कियां अश्लीलता की हदें पार कर रही हैं। अभिभावकों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। हमारी संस्कृति पति को परमेश्वर मानने की है। लेकिन चार-पांच ब्वाय फ्रेंड रखने वाली लड़कियों की वजह से ही मेरठ के सौरभ हत्याकांड और इंदौर के रघुवंशी हत्याकांड जैसे केस हुए हैं। कांवड़ के दौरान अश्लील वीडियो ने सबको शर्मसार कर दिया। नग्नता की पराकाष्ठा है। ये सब गलत है।