{“_id”:”68bbd3ab3170af84e80cd320″,”slug”:”mysterious-death-of-son-father-seeks-justice-amid-police-negligence-2025-09-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: गुप्तांग पर चोट, छिली हुई त्वचा…जिस तरह हुई दीपक की मौत, पिता बोला- वो आत्महत्या नहीं कर सकता है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के खंदौली निवासी किसान वीरेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा दीपक घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। दो दिन बाद उसका शव घर से 500 मीटर दूर पोखर किनारे मिला।
दीपक का फाइल फोटो – फोटो : संवाद
विस्तार
बेटा दीपक घर से निकला तो फिर लाैटकर नहीं आया। दो दिन बाद 500 मीटर की दूरी पर पोखर किनारे लाश मिली। उसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई। शरीर पर लक्षण भी शक वाले थे मगर पुलिस आत्महत्या की बात पर अड़ी है। पुलिस ने न जांच की और न ही केस दर्ज किया। यह दर्द है वीरेश कुमार दीक्षित का। वह बेटे की माैत का राज जानने के लिए थाने से पुलिस आयुक्त कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे हैं।
Trending Videos
किसान वीरेश कुमार रामनगर, थाना खंदाैली के रहने वाले हैं। वह थाने के चाैकीदार भी हैं। वह शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय आए। उन्होंने बताया कि बेटा दीपक उर्फ दीपू (22) इंटर पास था। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में लगा था। रोजाना दाैड़ लगाने जाता था। 14 अगस्त की शाम 7:30 बजे घर से दुकान पर सामान लेने निकला था लेकिन लौटा नहीं। घर में मोबाइल छोड़ गया था। थाना खंदाैली में शिकायत पर पुलिस ने कहा कि अभी तलाश कर लो। अगर कहीं नहीं मिले तो आकर शिकायत कर देना।