Nag Panchami 2023 Date Time Tithi Muhurat Puja Vidhi Aur kalsarp dosha remedies

नाग पंचमी 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नागपंचमी यानि देवों की कृपा पाने का पर्व सोमवार 21 अगस्त को है। शुक्ल पक्ष श्रावण मास की पंचमी नाग पंचमी के रूप में मनाई जाती है। ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि नाग पंचमी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजे से लेकर 10.31 तक रहेगा। इस दिन सपेरे से सांप का जोड़ा लेकर मुक्त कराएं, जिससे जातक के जीवन से सर्प भय एवं काल सर्प दोष से मुक्ति मिले और चांदी या तांबे के नाग नागिन के जोड़े की स्थापना करके दूध से अभिषेक करें। पंचोपचार पूजा करें और दूध, चावल से निर्मित खीर का भोग लगाएं। इस पूजा से कालसर्प योग दोष से मुक्ति मिलती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *