उरई। नगर पालिका में शनिवार को ठेकों की बोली आयोजित की गई, जिसमें करीब 40 ठेकेदारों ने भाग लिया। नगर पालिका कार्यालय में ठेकों की नीलामी देखने के लिए 100 से 120 लोग पहुंचे, जिससे परिसर में भारी भीड़ रही। इस बार बोली में नगर पालिका को भारी मुनाफा हुआ। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में ठेकों की कुल धनराशि 16.89 लाख थी। इस बार यह बढ़कर 29.57 लाख तक पहुंच गई। इससे नगर पालिका को 12.68 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। 1 अप्रैल से नए ठेके प्रभावी होंगे।
Trending Videos
नगर पालिका की इस नीलामी में बड़ा उछाल विज्ञापन शुल्क के ठेके में देखने को मिला। पिछले साल यह ठेका 8.50 लाख रुपये में गया था। इस बार यह 19 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जिससे 10.50 लाख रुपये की वृद्धि हुई। इसी तरह, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा ठेके में भी 1.02 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई। महिला अस्पताल पार्किंग ठेका 1.41 लाख से बढ़कर 2.25 लाख रुपये में गया, जिससे 84 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जजी के सामने पार्किंग ठेका भी 70 हजार से बढ़कर 1.02 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जिससे 32 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा हुआ।
नगर पालिका को आर्थिक मजबूती, राजस्व में वृद्धि
नगर अधीक्षक गणेश प्रसाद और नायब तहसीलदार हरदीप सिंह ने इस बोली प्रक्रिया का संचालन किया। अधिकारियों ने बताया कि इस बार की बोली से नगर पालिका को अधिक राजस्व प्राप्त होगा। इससे शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। बढ़े हुए राजस्व का इस्तेमाल नगर पालिका शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और अन्य विकास कार्यों में कर सकती है।