लखनऊ में ऑटोवालों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने जांच करके शव की पहचान कराने के बजाय लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया। खोजते हुए घरवाले पहुंचे तो उन्हें अंतिम संस्कार की जानकारी मिली। बेटे का अंतिम बार चेहरा न देख पाने से वह बिलख उठे। 


Naka police performed last rites of unclaimed body After murder of youth in Lucknow

नवीन की फाइल फोटो, पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी
– फोटो : पुलिस विभाग



विस्तार


गोरखपुर के रायगंज निवासी निजी कंपनी के कर्मी नवीन यादव की हत्या के मामले में नाका पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। समय पर नवीन की गुमशुदगी दर्ज न करने और अधिकारियों को न बताने से आलमबाग में मिले नवीन के शव की पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में आलमबाग पुलिस ने लावारिस में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन आखिरी बार नवीन का चेहरा भी नहीं देख सके। 

loader

Trending Videos

इस लापरवाही पर बृहस्पतिवार को डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया और चौकी इंचार्ज चारबाग कमल कुमार को निलंबित।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *