
अयोध्या मार्ग पर दुकानों पर मालिकों के नाम चस्पा किए गए।

{“_id”:”686d85f84ec8b068be05b791″,”slug”:”names-of-owners-posted-outside-hotels-and-restaurants-lucknow-news-c-13-knp1050-1284237-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: होटल, रेस्टोरेंट के बाहर चस्पा किए गए मालिकों के नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या मार्ग पर दुकानों पर मालिकों के नाम चस्पा किए गए।
लखनऊ। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एफएसडीए की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। होटल, रेस्टोरेंट के बाहर मालिकों का नाम चस्पा किया। इसी में क्यूआर कोड भी दिया गया है। इसे स्कैन कर ग्राहक फीडबैक भी दे सकते हैं। कांवड़ मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों के खान-पान में सफाई और पारदर्शिता के लिए ये इंतजाम किए जा रहे हैं।