Names of six doctors were found written on the board none were found in the hospital

अस्पताल पर छापा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद में राधा कृष्ण हॉस्पिटल पर छापा मारा है। यहां बुखार और ऑपरेशन के दो मरीज भर्ती मिले। बोर्ड पर छह डॉक्टरों के नाम लिखे थे। मौके पर एक भी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं मिला। ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बंद कराते हुए मरीज भर्ती पर रोक लगा दी है। नोटिस चस्पा कर दिया है। 

Trending Videos

अपंजीकृत अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि शिकायत मिली कि बिना पंजीकरण और डॉक्टरों के राधा कृष्ण अस्पताल चल रहा है। छापा मारा तो एक कमरे में तीन बेड मिले, जिसमें दो पर मरीज भर्ती थे। बाह के सबर सिंह (14) बुखार से पीड़ित था वहीं राजवीर सिंह (45) का एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। इनके इलाज की फाइल मिली, लेकिनइस पर किसी चिकित्सक का नाम और मुहर नहीं थी। अंदर कमरे में दो बेड मिले। ऑपरेशन थिएटर था, जिसमें गंदगी थी। काफी देर तक कोई नहीं आया तो ऑपरेशन थिएटर बंद करा दिया है, मरीज भर्ती पर भी रोक लगा दी है।

 नोटिस चस्पा कर लाइसेंस, चिकित्सक-पैरामेडिकल स्टाफ के पैनल समेत अन्य रिकार्ड तलब किए हैं। मरीजों के परिजन से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए कहा है। दो दिन में रिकार्ड नहीं मिलने पर अस्पताल बंद करवाते हुए डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *