
बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नाथधाम टाउनशिप के लिए बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। बोर्ड बैठक में इसको रखने की तैयारी रही है। स्वीकृति मिलने के बाद प्रोजेक्ट को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद काम शुरू होगा। यह मास्टर प्लान प्रमुख तौर पर भू-उपयोग को बदलने के लिए किया तैयार किया गया है।
200 सौ हेक्टेयर में प्रस्तावित नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप के जरिये बीडीए रोजगार के अवसर भी देने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे से 20 किमी दूर बसाई जा रही टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंडों के अलावा लाजिस्टिक हब, मेडिकल सिटी, स्टेडियम, जरी-जरदोजी सेंटर समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। बीडीए सुविधाओं के विकास का खाका तैयार कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 200 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। मास्टर प्लान को मंजूरी मिलते ही इस प्रक्रिया में काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि आवासीय परियोजना के साथ विकास का खाका तैयार किया गया है। नाथधाम टाउनशिप के लिए 200 हेक्टयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। मास्टर प्लान के तहत भू उपयोग बदलने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने की तैयारी है।
