National Boxing Championship Services won three gold medals Railways got two medals

विजेताओं को किया गया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला

बरेली में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, एमेच्योर बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश संगठन की ओर से इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में चल रही आठवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें सर्विसेज ने सर्वाधिक तीन व भारतीय रेलवे ने दो स्वर्ण पदक जीते।

Trending Videos

चैंपियनशिप में 47 से 50 किलो भारवर्ग में सर्विसेज के जादुमनी सिंह ने मणिपुर के नाओथोई कोंगखम को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 50 से 55 किलो भारवर्ग में आगरा के रहने वाले ऑल इंडिया पुलिस के मनीष ने सर्विसेज के पवन भर्तवाल को 4-3 से मात देकर जीत दर्ज की। 55 से 60 किलो भारवर्ग में सर्विसेज के सचिन ने पुणे के निखिल को एकतरफा 5-0 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

हिमाचल के अभिनाश जीते 

60 से 65 किलो भारवर्ग में हिमाचल प्रदेश के अभिनाश ने भारतीय रेलवे के अमित को 5-0 से हराया। 65 से 70 किलो भारवर्ग में भारतीय रेलवे के हेमंत यादव ने सर्विसेज के हितेश को 5-0 से मात दी। 70 से 75 किलो भारवर्ग में भारतीय रेलवे के निखिल दुबे ने सर्विसेज के दीपक को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 75 से 80 किलो भारवर्ग में सर्विसेज के लक्ष्य चाहर ने दिल्ली के ध्रुव सिंह को 5-0 से हराया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *