लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज में 25 नवंबर से स्नातक व परास्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। महाविद्यालय ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर विस्तार से परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
सभी कोर्स की परीक्षाओं का समापन 25 दिसंबर को होगा। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि यूजी के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर और पीजी के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिड टर्म का एग्जाम पहले ही हो चुका है, इस समय विद्यार्थियों को कोर्स का रिवीजन कराया जा रहा है।
परीक्षा अनुभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, बीए व बीएससी के पहले सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से क्रमशः पहली और दूसरी पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक होंगी। बीए व बीएससी के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगी। बीसीए प्रबंधन एवं डिजिटल बिजनेस पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे के बीच होंगी।
बीसीए प्रबंधन एवं डिजिटल बिजनेस के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर को दूसरी पाली में दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होंगी। इसी तरह से बीकॉम पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से दूसरी पाली में दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होंगी। बीकॉम ऑनर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 नवंबर, तीसरे सेमेस्टर की 28 नवंबर से और पांचवें सेमेस्टर की 29 नवंबर से दोपहर 1:30 से 4:30 के मध्य होंगी।
इसी तरह बीवाक पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 नवंबर से, तीसरे सेमेस्टर की 28 नवंबर से और पांचवें सेमेस्टर की 29 नवंबर से दोपहर 1:30 से 4:30 के मध्य होंगी। बीएजेएमसी पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होंगी। स्नातक माइनर पहले सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 नवंबर से पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे के बीच होंगी। कोकॉरीकुलर कोर्स के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं क्रमशः पहली, दूसरी और तीसरी पाली में होंगी।
परास्नातक का परीक्षा कार्यक्रम
कॉलेज में पीजी पहले सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 10 दिसंबर से दूसरी पाली में दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होगी। वहीं माइनर पहले सेमेस्टर की परीक्षा 24 दिसंबर से दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होंगी।
75 प्रतिशत उपस्थिति होगी अनिवार्य
प्राचार्य ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थी अपनी उपस्थिति के संबंध में विभागाध्यक्ष से एनओसी प्राप्त कर लें जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान बाधा का सामना न करना पड़े।