{“_id”:”681709133ce29419a100c20f”,”slug”:”national-general-secretary-and-mp-arun-singh-said-that-one-country-one-election-is-need-of-time-2025-05-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: एक देश-एक चुनाव समय की मांग…अरुण सिंह बोले- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मिलेगी मजबूती, कम होगा आर्थिक बोझ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एक-देश एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने एक देश-एक चुनाव को समय की मांग बताया। साथ ही इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती करने वाला भी बताया।
आगरा में डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में शनिवार को ‘एक देश-एक चुनाव’ पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने कहा कि एक देश-एक चुनाव समय की मांग है। इससे आर्थिक बोझ कम होगा, वहीं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में रुकावट आती है और देश पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है। वर्ष 1951 से 1967 तक देश में चुनाव एक साथ हुए थे। एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि यह कदम प्रशासनिक बाधाओं को कम करेगा। शासन व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावशाली बनाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने कहा कि यह व्यवस्था पंचायत से संसद तक चुनाव प्रणाली में सुधार लाएगी। अध्यक्षता करते हुए पूरन डावर ने कहा कि एक देश-एक चुनाव के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।