
पर्वत सिंह बादल उरई ब्यूरो चीफ जालौन ✍🏻✍️✍️✍️ (उरईजालौन) उरई: जालौन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव जी के निर्देशन एवं सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। इसमें उपस्थित तहसीलदारों को सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस बैठक में सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरनजी ने उपस्थित तहसीलदारों से कहाकि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 08.03.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस हेतु चिन्हित राजस्व वादों का अधिकतम निस्तारण किया जाना है। लोकअदालत की सफलता हेतु तहसील बार अध्यक्ष/सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सामन्जस्य एवं उनके द्वारा वादकरियों को सुलह हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल तथा इसमें ग्राम स्तर पर लेखपालों का सहयोग लिये जाने हेतु उन्हें सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन जी द्वारा निर्देशित किया गया। इस पर उपस्थित तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में समस्त तहसीलदारों ने लोकअदालत के कार्य में सहयोग हेतु पीएलवी0 की ड्यिूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। इस पर सचिव/अपर जिला जज द्वारा तहसीलदारों को आश्वस्त किया गया।
बैठक में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार कोंच शजीतेन्द्र सिंह पटेल, नायब तहसीलदार माधौगढ़ हरदीप कुमार तथा नायब तहसीलदार जालौन गौरव कुमार, उपस्थित रहे।