{“_id”:”6722a24b9b346302ce0e7104″,”slug”:”national-lok-adalat-will-be-held-on-14th-december-kasganj-news-c-175-1-sagr1033-123120-2024-10-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को दिसंबर को लगेगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 31 Oct 2024 02:46 AM IST

कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सैयद माउज बिन आसिम के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में होगा। इसकी सफलता के लिए अपर जिला जज त्वरित न्यायालय घनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक की गई। वादों को लोक अदालत में लगाए जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासनिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण के लिए निर्देश और सुझाव दिए गए। नोडल अधिकारी पुलिस एएसपी राजेश भारती को न्यायालयों द्वारा जारी सम्मन व नोटिस की पर्याप्त तामील कराने के लिए निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत प्रशासन प्रभारी नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज विजय कुमार ने वादकारियों व अधिवक्ताओं से अपील की कि 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को नियत कराकर निस्तारित कराएं। उन्होंने बताया कि सभी मामले सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित होगें। वादकारी राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लें।