उरई। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को जिले में नौ केंद्रों पर होगी। हर ब्लॉक में एक केंद्र बनाकर विद्यार्थी आवंटित कर दिए गए हैं। हर केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को नोडल बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।
डकोर ब्लॉक के बच्चों की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज में बीईओ ज्ञानप्रकाश अवस्थी की देखरेख में होगी। इसमें 453 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। जालौन ब्लॉक की छत्रसाल इंटर कॉलेज में होने वाली परीक्षा में 339 बच्चे शामिल होंगे। बीईओ जालौन की देखरेख में होगी।
कोंच ब्लॉक की परीक्षा बीईओ सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में 334 बच्चे शामिल होंगे। नदीगांव ब्लॉक की बीईओ नदीगांव की देखरेख में जिला परिषद इंटर कॉलेज नदीगांव में आयोजित होने वाली परीक्षा में 296 बच्चे शामिल होंगे। महेवा के बीईओ की देखरेख में महेवा ब्लॉक की परीक्षा एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी में होगी। इसमें 256 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
कदौरा ब्लॉक के बीईओ की देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा में होने वाली परीक्षा में 226 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे। माधौगढ़ ब्लॉक की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा में होगी। इसकी देखरेख माधौगढ़ बीईओ करेंगे। इसमें 224 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। रामपुरा ब्लॉक के बीईओ की देखरेख में 189 बच्चों की परीक्षा समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा में होगी। जबकि कुठौंद ब्लॉक के 274 बच्चों की परीक्षा कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज शेखपुर बुजुर्ग में होगी। इसकी देखरेख कुठौंद बीईओ करेंगे।
बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि बीईओ की जिम्मेदारी होगी कि वह पूरी परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य प्रतिमा पुरी ने बताया कि कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से जिले भर में बनाए गए नौ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसमें कुल 2,591 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। डीआईओएस राजकुमार पंडित ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
