
फुलरई मुगलगढ़ी हादसे की मौके पर जानकारी लेते एनसीपी नेता
– फोटो : स्वयं
विस्तार
सिकंदराराऊ के एटा रोड स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में मृत लोगों के परिवार से 14 जुलाई को एनसीपी के नेताओं ने मुलाकात की। यह नेता हादसे वाली जगह पर भी पहुंचे और लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली।
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा, पार्टी के अनुसूचित विभाग के चंद्रेश मौर्य एडवोकेट, सत्यप्रकाश शर्मा, सुषमा कश्यप राष्ट्रीय महासचिव एनसीपी रविवार की दोपहर फुलरई मुगलगढ़ी में उस जगह पर पहुंचे जहां हादसा हुआ था। वहां पर सत्संग स्थल, हादसे वाली जगह और उस खेत आदि में पहुंचे जहां पर भगदड़ के दौरान लोग जान बचाकर भागे थे और उनका सामान पड़ा था।
कोतवाल अरविंद कुमार राठी से भी इस दौरान सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी ली। इन नेताओं ने कहा कि जब 80 हजार की भीड़ की अनुमति थी तो उस हिसाब से फोर्स क्यों नहीं लगाई गई? पुलिस-प्रशासन की भारी चूक के चलते हादसा हुआ। इसके बाद यह सभी नेता अमौसी गांव पहुंचे जहां के दो लोगों की हादसे में जान गई थी। उनके शांतिपाठ में उन्होंने भाग लिया। कहा कि पार्टी सदन में इस मामले को उठाकर पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिलाने का काम करेगी।