needy people shivering under the open sky night shelters bad condition in bareilly

1 of 5

लोगों ने ठिठुरते हुए गुजारी रात
– फोटो : अमर उजाला

बरेली में सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही जरूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। रैन बसेरे बदहाल हैं। ठंड से बचने के लिए लोग बस स्टैंड तो फुटपाथ पर रात व्यतीत करने के लिए विवश हो रहे हैं।  इनकी दशा देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्दी को लेकर अफसर कितने सतर्क हैं। ये रैन बसेरे खाली पड़े ठिठुर रहे हैं।

समय : रात के करीब 11:15 बजे  

सोमवार को सर्द रात का तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस था। इसी दौरान शहर के व्यस्ततम सेटेलाइट बस अड्डा परिसर में कई लोग प्लेटफॉर्म के ऊपर खुले में सोते हुए मिले।  यह हाल केवल सेटेलाइट बस अड्डा का ही नहीं था। कई अन्य जगह भी लोग खुले आसमान के नीचे सोते मिले। ये हालात उस समय हैं जबकि शासन से प्रशासन तक के अधिकारी किसी भी व्यक्ति को खुले में नहीं सोने देने के दावे कर रहे हैं।




needy people shivering under the open sky night shelters bad condition in bareilly

2 of 5

डीएम आवास की दीवार के बाहर खुले में सोता व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला

देर रात डीएम आवास के बाहर भी एक व्यक्ति बाउंड्रीवॉल के सहारे खुद को ठंड से बचाने के लिए जद्दोजहद करता मिला। यह वह जगह है, जहां अधिकांश जिम्मेदार अधिकारी नजदीक में ही रहते हैं, या वहां से गुजरते हैं। यहां फुटपाथ पर रात करीब रात 11:30 बजे यह व्यक्ति  एक कंबल के सहारे सोता मिला। 


needy people shivering under the open sky night shelters bad condition in bareilly

3 of 5

स्टेशन के बाहर सोता व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला

यहां भी ठिठुरते रहे लोग 

करीब 11:35 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग के फुटपाथ पर भी इसी तरह कई व्यक्ति कंबल के सहारे ठिठुर कर सोने को मजबूर दिखे। करीब 11:50 बजे सुभाषनगर थाना रोड किनारे बने फुटपाथ पर एक व्यक्ति कंबल में सोता मिला। नगर निगम मार्केट में करीब 12:14 बजे 10 से अधिक व्यक्ति कंबलों के सहारे जमीन पर ठंड में लेटे मिले। अधिकारियों का दावा है कि रैनबसेरों में रहने की पर्याप्त व्यवस्था है। यह सच भी हो। लेकिन, इन लोगों को वहां तक पहुंचने का रास्ता भी तो कोई दिखाए।


needy people shivering under the open sky night shelters bad condition in bareilly

4 of 5

कई लोगों ने जंक्शन पर गुजारी रात
– फोटो : अमर उजाला

लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाएगी पुलिस

शीतलहर में खुले आसमान के नीचे कंपकंपाते बुजुर्गों व असहाय लोगों को यूपी 112 रैन बसेरों तक छोड़ेगी। इसके लिए एसएसपी ने लिखित निर्देश जारी कर थानेदारों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। नगर निगम की ओर से बनाए गए रैन बसेरों व अलाव आदि की देखभाल व निगरानी के लिए अलग क्षेत्र में अलग लोग तैनात किए गए हैं। 

 


needy people shivering under the open sky night shelters bad condition in bareilly

5 of 5

एसएसपी अनुराग आर्य।
– फोटो : अमर उजाला

एसएसपी अनुराग आर्य ने भी सभी थानेदारों और यूपी 112 स्टाफ को ठंड से परेशान लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं। यूपी 112 स्टाफ की बाकायदा ड्यूटी तय की है कि कहीं भी ठंड से लाचार व्यक्ति दिखे तो पुलिस अपनी गाड़ी से उसे नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाए। जरूरत पड़ने पर कपड़े आदि की व्यवस्था भी की जाए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *