{“_id”:”679c50ae925e52b3760cb469″,”slug”:”neet-ug-2025-major-change-in-exam-pattern-number-of-questions-reduced-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में किया गया बड़ा बदलाव, कम हुई प्रश्नों की संख्या; मिलेगा इतना समय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
NEET UG 2025 – फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विस्तार
नीट यूजी-2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं। मई में प्रस्तावित सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा में से वैकल्पिक प्रश्न हटा लिए गए हैं। अब अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से सभी 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
Trending Videos
राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में पंजीकरण खुलने की संभावना है। कोविड-19 के दौरान नीट यूजी परीक्षा में एक अतिरिक्त सेक्शन (सेक्शन बी) जोड़ा गया था, जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते थे, इसे हटा दिया गया है। 3 घंटे की परीक्षा में भौतिकी और रसायन विज्ञान के सेक्शन से 45-45 और बायोलॉजी से कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्नीशन (ओएमआर) पर पेन-पेपर मोड में होगी।
परीक्षा की तैयारी कराने वाले जय वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को 180 सवाल हल करने के लिए 180 मिनट का ही समय मिलेगा। यानि हर एक सवाल के लिए एक मिनट। परीक्षा की शुचिता के लिए इस साल पंजीकरण में अपार आईडी को अनिवार्य किया गया था लेकिन अब पंजीकरण के लिए अपार आईडी की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है
हर प्रश्न चार अंक का होगा
परीक्षा की तैयारी कराने वाले अरुण शर्मा ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न 4 अंक (कुल अंक 720) का होगा। परीक्षा में फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे तो बाॅयोलॉजी से कुल 90 प्रश्न होंगे।
इन मेडिकल कोर्स के लिए भी देखा जाएगा नीट स्कोर
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) के अलावा अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी आदि) यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए नीट (यूजी) देना होगा। वर्ष 2025 में आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल्स में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) उम्मीदवारों को भी नीट (यूजी) क्लियर करना होगा। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए नीट (यूजी) स्कोर देखा जाएगा।