Negligence: Electricity transformer has been out of order for five days

बमनुआं में 5 दिन से फुंका पडा ट्रांसफार्मर

टहरौली। तहसील से सटे ग्राम बमनुआं के पठला मोहल्ले में रखा 63 केवी बिजली ट्रांसफार्मर फुंकने के पांच दिनों बाद भी बदला नहीं जा सका है। इस कारण गांव के आधे से ज्यादा उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं।

Trending Videos

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से किसानों और छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। बमनुआं निवासी राकेश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने डायल 1912 पर शिकायत की थी। इसमें 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की बात कही गई थी। जब उसने टहरौली उपकेंद्र के जेई से जानकारी का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि अभी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा।

वीरेंद्र लंबरदार, गोविंददास कुशवाहा, संजय शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से खराब ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है।

कर्मचारियों से जांच कराकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। – जेई टहरौली उपखंड मो. सोहेल सिद्दीकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *