neighbor misbehaves when did not compromise In Agra his act was captured in CCTV

शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में अधिवक्ता और उसके परिवार पर पहले पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया। बाद में समझौता करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर घर की महिलाओं के साथ रास्ते में छेड़छाड़ की। बालकनी में खड़े होकर अश्लीलता करते हैं। करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

शाहगंज थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसके पति अधिवक्ता हैं। 20 नवंबर को पति अपने एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में पड़ोसी छोटू, गोरखा और उसके पिता अनिल उर्फ बिल्लू ने रास्ते में रोककर उन पर हमला कर दिया। घर के अन्य लोग बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। 

पुलिस ने हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी धमकी दे रहे थे। रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां करते हैं। 4 जनवरी की रात 8 बजे बालकनी में खड़े रहने के दौरान छोटू उर्फ अजय ने घर के सामने खड़े होकर अश्लील हरकतें कीं। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शोहदे के डर से छात्रा घर में कैद

वहीं एक अन्य मामले में रकाबगंज थाना क्षेत्र में शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने कॉलेज और कोचिंग जाना बंद कर दिया है। इसके बाद भी आरोपी मोहल्ले में छात्रा और उसके परिवार को बदनाम कर रहा है। पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। वह स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। पति कपड़े की दुकान में काम करते हैं। आरोप लगाया कि अभिषेक नाम का एक युवक उनकी बड़ी बेटी पर गलत नीयत रखता है। क्षेत्र में लोगों से परिवार के बारे में अफवाह फैला रहा है। बेटी का मोबाइल नंबर दोस्तों को बांट रहा है। इससे अज्ञात लोग फोन कर अश्लील बातें करते हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक सुदामा लाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें