neighbor woman strangled eleven year old girl innocent child to death In Firozabad

तुलसी की फाइल फोटो, विलाप करते परिजन व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार की दोपहर पड़ोसी महिला ने मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी। घरवालों को जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर एकत्र लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  

घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव की है। गांव निवासी विनोद की पुत्री तुलसी (11 वर्ष) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रही थी। शनिवार की दोपहर तीन बजे वह स्कूल से घर लौटी थी। शाम को पड़ोसी महिला रूबी ने उसे घर पर बुलाया। इसके बाद कमरे में ले जाकर उसका गला घोंट दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *