nephew killed his uncle by beating him with stick after drunken argument In Barabanki

Anuj Crime
– फोटो : istock

विस्तार


यूपी के बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव में हत्या की सनसनी कैसे घटना सामने आई है। सोमवार देर रात शराब के नशे में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक हिस्ट्रीशीटर था।

Trending Videos

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार देर रात बसौली गांव में नीम के पेड़ के नीचे 60 वर्षीय रामपाल तिवारी और उसका भतीजा मलखान तिवारी शराब के नशे में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। 

…सिर पर वार कर दिया

गुस्से में मलखान ने पास में पड़े डंडे से रामपाल के सिर पर वार कर दिया। घायल रामपाल को ग्रामीण सूरतगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया और इंस्पेक्टर अनिल सिंह मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर आरोपित मलखान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। लेकिन, मंगलवार को दिन में 12:00 बजे तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। 

पुलिस को तहरीर का इंतजार

मृतक रामपाल तिवारी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। गांव में उसकी हिस्ट्रीशीटर के रूप में पहचान थी। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *