शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बाडूजई अव्वल निवासी प्रमोद सक्सेना (40 वर्ष) की रविवार रात उनके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। 12 दिन पहले कुत्ते को दफन करने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मृतक के परिजन ने बताया कि प्रमोद सक्सेना अपने भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। करीब 12 दिन पहले पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी। उसे दफनाने के लिए प्रमोद ने अपने भतीजे से कहा था। उसके इन्कार करने पर दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि रविवार की रात करीब 11 बजे भतीजा आया और उसने चाचा के कमरे का दरवाजा खटकाया।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: तौकीर रजा के आठ सिपहसालारों का खोला गया एलआईयू निगरानी कार्ड, खुफिया जांच के बाद खुलेगी फाइल
इसके बाद तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत और सदर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर दबिश दी है। सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।