संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार

Updated Mon, 06 Oct 2025 10:35 AM IST

शाहजहांपुर में रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 


Nephew kills uncle over dog burial dispute in Shahjahanpur

प्रमोद सक्सेना का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद



विस्तार


शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बाडूजई अव्वल निवासी प्रमोद सक्सेना (40 वर्ष) की रविवार रात उनके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। 12 दिन पहले कुत्ते को दफन करने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। 

loader

मृतक के परिजन ने बताया कि प्रमोद सक्सेना अपने भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। करीब 12 दिन पहले पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी। उसे दफनाने के लिए प्रमोद ने अपने भतीजे से कहा था। उसके इन्कार करने पर दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि रविवार की रात करीब 11 बजे भतीजा आया और उसने चाचा के कमरे का दरवाजा खटकाया। 

यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: तौकीर रजा के आठ सिपहसालारों का खोला गया एलआईयू निगरानी कार्ड, खुफिया जांच के बाद खुलेगी फाइल

इसके बाद तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत और सदर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर दबिश दी है। सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *