राजधानी लखनऊ में विश्व गौरैया दिवस पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में गौरैया के लिए घोंसले लगाए गए। संकल्प लिया गया कि पशु-पक्षियों के लिए दाने व पानी का इंतजाम किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोंसला और पानी के लिए तसला रखकर गौरैया संरक्षण अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सियासत के साथ ही सामाजिक, मानवीय कार्यों की परंपरा को भी आगे बढ़ा रही है। अब पूरी गर्मी भर ये घोंसले तो रहेंगे ही, साथ ही चिड़ियों के लिए दाना-पानी भी रोजाना रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को अपने घरों पर घोंसले लगवाने चाहिए। इनके लिए पात्र रखकर पानी और दाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- UP News: भ्रष्टाचार पर चला सीएम योगी का हंटर, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ सस्पेंड; एक वसूलीबाज गिरफ्तार
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय, पूर्व विधायक हरिचरण यादव, मनीष श्रीवास्तव, द्विजेंद्र त्रिपाठी, संजय दीक्षित, अनामिका यादव, नितिन शर्मा, अमित श्रीवास्तव त्यागी, आरती बाजपेई, रामबरन गौतम भी शामिल हुए।