भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आगरा की तरह पड़ोसी जिलों में नए आधार केंद्र खोलेगा। इससे यहां के आधार केंद्र पर आने वाले आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। घंटों लाइन में लगकर आधार अपडेट करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। करीब 5 से 6 महीने में नए केंद्र शुरू हो जाएंगे।

खंदारी स्थित आधार केंद्र पर रोज एक हजार लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने की सुविधा है। आसपास के जिलों में आधार केंद्र ना होने के चलते वहां के लोग भी इसी केंद्र पर आते हैं। इससे यहां रोज करीब 2500 लोग पहुंचते हैं। सिर्फ एक हजार स्लॉट होने की वजह से कई लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। लंबी कतार होने पर कई लोग बिना काम के ही वापस लौट जाते हैं।

ये भी पढ़ें –  मूर्ति विसर्जन हादसा: एक को बचाने के लिए डूब गए 12 लोग…पांच लाशें मिलीं, सात लोगों की तलाश में उतारी गई सेना

प्रदेश के सभी जिलों में आधार केंद्र खोलने की योजना है। उसी के तहत पड़ोसी जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़ में भी आधार केंद्र खुलेंगे। इन जिलों से आने वाले लोगों को नए केंद्र खुलने से आगरा तक की दौड़ नहीं लगानी होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रवक्ता अकरम ने बताया कि आगरा की तरह पड़ोसी जिलों में भी आधार केंद्र बनेंगे, जिससे लोगों को काफी राहत होगी। जो सुविधाएं आगरा के केंद्र पर दी जा रही हैं, वही सुविधाएं अन्य सभी जगहों पर उपलब्ध होंगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *