New luxurious building built at Aligarh Railway Station

माल गौदाम रेलवे स्टेशन की विल्डिंग
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की मालगोदाम साइड पर नया आलीशान भवन बन चुका है। इसका लोकार्पण भी किया जा चुका है। इसके बाद भी पुराने कार्यालयों (मथुरा रोड की ओर बने हुए) को इसमें स्थापित नहीं किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है। बारिश के दिनों में पुराने कार्यालयों की छतें टपक रही हैं। जिससे सरकारी अभिलेख व उपकरण खराब हो रहे हैं।

स्टेशन पर मालगोदाम साइड में प्लेटफार्म संख्या सात के पास नया भवन बनाया गया है। यहां स्टेशन अधीक्षक, डिप्टी एसएस, यातायात निरीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ आदि स्टेशन के सभी कार्यालयों के लिए नये कक्ष बनाए गए हैं। पुराने भवन लंबे समय से जर्जर हाल हैं। 

हल्की सी बारिश में ही छतें टपकने लगती हैं। जिससे इन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नये भवन में जल्द ही कुछ कार्यालयों को स्थापित कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *