लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में बीएससी और एमएससी के पाठ्यक्रमों का नया सत्र 21 अगस्त से शुरू होगा। संस्थान ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी ने बताया कि विद्यार्थियों को सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब नवप्रवेशित विद्यार्थियों की 21 अगस्त से नियमित पढ़ाई शुरू होनी है। बताया कि तय उपस्थिति के बाद ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। ऐसे में सभी शुरुआत से ही कक्षाओं में नियमित रहें।