
दादों थाने में नए एसएसपी संजीव सुमन
– फोटो : संवाद
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अलीगढ़ के नवागत एसएसपी संजीव सुमन ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन 7 जनवरी को थानों का जायजा लेना शुरू किया। इसी क्रम में देहात के अतरौली, पालीमुकीमपुर व दादों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानों के बेहतर रखरखाव पर जोर दिया। साथ में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान थाना कार्यालय, थाना कार्यालय के अभिलेखों व मालखाना, हवालात को चेक किया। साथ में बेहतर जनसुनवाई भी उनकी प्राथमिकता में रही।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पेशेवर व जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए। महिला हेल्प डेस्क में शिकायतों समीक्षा की और महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी। उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी, विवेचनाओं के नितारण आदि पर जोर दिया। इस दौरान सीओ अतरौली मो. अकमल खान, सीओ छर्रा रवि शंकर प्रसाद आदि साथ रहे।
