New system implemented for buses from Masoodabad, Sutmile, Gandhipark bus stand

गांधी पार्क रोडवेज बस स्टैंड पर खडी ई बस
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के मसूदाबाद, सूतमील, गांधीपार्क बस स्टैंड से बसों के लिए नयी व्यवस्था लागू की गई है। गांधी पार्क बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन बंद किया गया है। अब वहां से ई बसें मिलेंगी।

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट और एसपी यातायात ने बताया कि गांधी पार्क बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन बंद किया गया है। वहां से ई-सिटी बस मिलेंगी। तीनों बस स्टैंड पर से रोडवेज बसों के संचालन की नयी व्यवस्था लागू की गयी है। 

यह रहेगी नयी व्यवस्था

  • मसूदाबाद बस स्टैंड से हाथरस, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, अनूपशहर, चण्डौस, पिसावा व जयपुर के लिये बसें मिलेंगी।
  • सूतमील बस स्टैंड से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोयडा, एटा, कन्नौज, मैनपुरी, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ, कासगंज, जलेसर के लिए बसें मिलेंगी।
  • गांधी पार्क बस स्टैंड से दुबे पडाव, किशनपुर, क्वार्सी, ताला नगरी, हरदुआगंज एवं गांधीपार्क बस स्टैण्ड से मदारगेट, सासनीगेट, मथुरा रोड चेंजर, हस्तपुर, इगलास और गांधीपार्क बस स्टैण्ड से दुबे पडाब, एटा चुंगी, बोनेर, पनेठी, अकराबाद, जलाली एवं गांधीपार्क बस स्टैण्ड से मसूदाबाद, सारसौल, भांकरी, गभाना के लिये ई-बसें मिलेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *