New system of ticket distribution at Hathras City Station

हाथरस सिटी स्टेशन पर लगा बार कोड से भुगतान की सुविधा वाला डिस्प्ले
– फोटो : संवाद

विस्तार


पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर 6 जून से टिकट वितरण की नई व्यवस्था लागू की गई है। स्टेशन की एक टिकट वितरण खिड़की को आधुनिक बनाया गया है। इसमें यात्रियों को टिकट की रकम का बार कोड स्कैन कर भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है। 

अगर यात्री की जेब में खुले रुपये नहीं हैं तो वह सीधे मोबाइल फोन से बार कोड स्कैन कर भुगतान कर सकता है। स्टेशन के मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विपिन कुमार सारस्वत ने बताया कि यात्री सुविधा के लिए एक खिड़की पर फेयर रिपीट स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन पर टिकट की मांग करने पर टिकट का पूरा ब्योरा, गंतव्य स्थान, किराया दर प्रदर्शित होगी।

उन्होंने बताया कि भुगतान करने के लिए हर टिकट पर बार कोड भी प्रदर्शित होगा। यात्री नकद या मोबाइल आदि से स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं। अब तक यूपीआई कोड बताकर भुगतान किए जाने की सुविधा थी, जिसमें टिकट खरीद करने में काफी समय लगता था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *