
Agra: मस्ती और धमाल के साथ मनाया नए वर्ष का जश्न
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में वर्ष 2023 की विदाई और 2024 के स्वागत में रविवार की रात लोग झूम उठे। होटल, रेस्तरां, रूफ टॉप, अपार्टमेंट्स आदि में समारोह हुए। घड़ी में 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर… के गीत गूंज उठे। फिल्मी गीतों की धुनों पर देर रात तक महफिलें जवां रहीं। युवाओं व युगलों ने जश्न मनाया।
ताजनगरी फेज-2 स्थित चौपाटी पर आगरा विकास प्राधिकरण ने रशियन ग्रुप का डांस शो आयोजित किया। रात 9 बजे शुरू हुआ मौज-मस्ती का यह समारोह रात 12 बजे अपने चरम पर पहुंचा। उधर, फतेहाबाद रोड स्थित पंचवटी अपार्टमेंट, हाईवे स्थित कावेरी कौस्तुभ में लोगों ने न्यू ईयर पार्टी आयोजित की।
इसमें कलाकारों की प्रस्तुतियों पर लोगों ने देर रात तक धमाल मचाया। फतेहाबाद रोड पर पांच सितारा होटलों में केक कटिंग, डांस और डिस्को पार्टियां चलीं। अलग-अलग होटलों ने पैकेज जारी किए थे। मुंबई से भी गायक और बॉलीवुड कलाकारों ने होटलों में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया।