News of death of missing driver came after 10 months

मोबाइल फोन ऑन करते ही दबोचा
– फोटो : istock

विस्तार


हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड साकेत कॉलोनी के निकट परशुराम कॉलोनी निवासी 10 महीने से लापता चल रहे युवक की 11 मई को मौत की खबर आई। युवक पेशे से गाड़ी चालक था। सूचना मिलने पर मृतक का छोटा भाई आगरा के लिए रवाना हो गया। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।

साकेत कॉलोनी के निकट परशुराम कॉलोनी निवासी अजय पाठक (42) पुत्र भूरे लाल पेशे से चालक थे। वह छोटे-बड़े वाहन चलाते थे। 16 जुलाई 2023 को वह घर से मथुरा जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद फिर कभी घर नहीं लौटे। परिजनों ने रिस्तेदारी, जान-पहचान और आगरा, अलीगढ़, मथुरा सहित आसपास के कई जिलों में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पांच सितंबर 2023 को कोतवाली हाथरस गेट में अजय की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से कोतवाली हाथरस गेट पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।

11 मई को अजय का मोबाइल फोन चालू हुआ तो पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने तुरंत ही मोबाइल चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अजय की हत्या का राज खुल गया। सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस व मृतक का छोटा भाई विजय आगरा के लिए रवाना हो गए। मृतक के दो बच्चे और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। 

10 माह बाद मोबाइल फोन ने खोला मौत का राज 

हाथरस। अजय पाठक के लापता होने के बाद से ही उनका मोबाइल लगातार बंद जा रहा था। पुलिस लगातार लापता अजय की तलाश में जुटी थी और उनका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा था। शनिवार को जैसे ही अजय का मोबाइल फोन चालू हुआ, वैसे ही पुलिस सक्रिय हो गई। मोबाइल चला रहे युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड का पूरा राज खुल गया।

लापता युवक के संबंध में कोतवाली हाथरस गेट गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी थी। मृतक के मोबाइल को भी ट्रेस किया जा रहा था। मोबाइल फोन चालू होने के बाद ही युवक की मौत की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।-राम प्रवेश राय, सीओ सिटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *