फतेहपुर सीकरी केस की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी। इस मामले में वादी की ओर से अहम सबूत पेश किए गए हैं।
        
        

                        फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
    
    
 
                     
{“_id”:”6904308eb92e755ed00b006a”,”slug”:”next-hearing-in-fatehpur-sikri-case-on-3-december-petitioner-submits-historical-evidence-2025-10-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: फतेहपुर सीकरी केस में अगली सुनवाई 3 दिसंबर को, वादी ने पेश किए ऐतिहासिक सबूत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
        
        

                        फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
    
    
                                                
                आगरा के सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट मोहित कुमार में फतेहपुर सीकरी केस अजय प्रताप सिंह बनाम केके मोहम्मद आदि की सुनवाई में हुई। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पत्रावली में केस से संबंधित सबूत दाखिल किए हैं। शेष सबूत अगली तिथि पर दाखिल करेंगे। 
                                
 
                सबूत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के दस्तावेजों में अभिलिखित दस्तावेज हैं जो यह साबित करते हैं कि फतेहपुर सीकरी एक हिंदू शहर है। फतेहपुर सीकरी का मूल नाम विजयपुर सीकरी है जोकि 10वीं सदी में राजा विजय सिंह सिकरवार के नाम पर विजयपुर सीकरी पड़ा और विजय को उर्दू भाषा में फतह कहा जाता है। मुस्लिम अभिलेखों में जिसे फतेहपुर सीकरी कहा गया। उसी का अपभ्रंश फतेहपुर सीकरी है।