राष्ट्रीय महिला आयोग ने ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। अब तक इस मामले में पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों पर धिक्कार है।

loader

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा की घटना निंदनीय है। हम अपनी बेटियों को इतना अच्छा वातावरण देते हैं। उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। माता-पिता पूरा प्रयास करते हैं कि उनकी बेटी ससुराल में खुश रहेंगी, लेकिन अचानक से वो बेटी नहीं रहती है। वो बलि चढ़ जाती है।




Trending Videos

Nikki Murder Case both sisters sent to their in-laws house After Vipin and his father apologized in Panchayat

बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Insta @_makeover_by__kanchan/


यूपी के डीजीपी को लिखा गया पत्र

मैं इसका धिक्कार करती हूं। आयोग की इस विषय पर पूरी नजर है। स्वतः संज्ञान लेकर यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें तत्काल जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। 

 


Nikki Murder Case both sisters sent to their in-laws house After Vipin and his father apologized in Panchayat

विरोध प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिवार सदमे में… आयोग उनके साथ

डीजीपी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। आयोग की अभी निक्की के परिवार से भी बात नहीं हुई हैं। परिवार सदमे में है और आयोग उनके साथ हैं। आयोग पूरे मामले पर नजर रख रहा है। 


Nikki Murder Case both sisters sent to their in-laws house After Vipin and his father apologized in Panchayat

बहन कंचन और अन्य के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati


सीसीटीवी फुटेज जब्त

मामले की जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। सभी तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज का समय और कंचन द्वारा साझा की गई घटना का समय मेल खाता है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति विपिन ही हैं या कोई और इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी। साथ ही अस्पताल के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


Nikki Murder Case both sisters sent to their in-laws house After Vipin and his father apologized in Panchayat

पति विपिन के साथ निक्की
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पंचायत में विपिन के माफी मांगने के बाद दोनों को भेजा था ससुराल

कासना कोतवाली के सिरसा गांव में ब्यूटी पार्लर की दुकान पर पार्लर का काम कराने आई पास के गांव की महिला के सामने विपिन ने निक्की व कंचन की पिटाई की थी। यह दावा है निक्की के पिता भिकारी का।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *