ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पति विपिन के घर और बाहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। कासना कोतवाली पुलिस ने कहा है कि घटना में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। मामले में निक्की के बेटे व अन्य बच्चों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

loader

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निक्की के मायके वालों ने अभी कुछ समय मांगा है। वहीं, सोशल मीडिया पर निक्की के बेटे का वीडियो वायरल है। जिसमें वह आग लगाने की बात बता रहा है। आरोपी विपिन के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस ने उनकी डीवीआर जब्त कर ली है। 




Trending Videos

Nikki Murder Case CCTV Footage cameras seized statements of children will be recorded video from Kanchan phone

nikki murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


साथ ही पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त की है। पुलिस ने कंचन के मोबाइल से बनाई गई वीडियो का समय भी अपनी जांच में शामिल किया है।

 


Nikki Murder Case CCTV Footage cameras seized statements of children will be recorded video from Kanchan phone

निक्की को आग लगाकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला


‘सिलिंडर फटने से जली थी निक्की’

पुलिस जांच में पता चला है कि आग लगने के बाद निक्की को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से पुलिस को बताया गया था कि सिलिंडर फटने से निक्की जली थी। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने अस्पताल में झूठी सूचना दी थी। 


Nikki Murder Case CCTV Footage cameras seized statements of children will be recorded video from Kanchan phone

Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला


इस संबंध में पुलिस ने डॉक्टर के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस दावा कर रही है कि निक्की ने ही डॉक्टरों को बताया था कि सिलिंडर फटने से आग लगी थी। हालांकि इसकी पुलिस आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। 

 


Nikki Murder Case CCTV Footage cameras seized statements of children will be recorded video from Kanchan phone

बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati


‘अत्याचार हो रहा हो तो समझौते का दबाव नहीं बनाएं’

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला बुधवार को दादरी के रूपवास गांव में निक्की के परिजनों को सांत्वना देनी पहुंची। वहां उन्होंने कहा कि पहले भी मारपीट हुई थी। जिसमें पंचायत कर समझौता करा दिया गया। हाथ जोड़कर निवेदन है कि अगर बेटी के साथ अत्याचार हो रहा है तो उस पर समझौते का दबाव नहीं बनाए। नहीं तो फिर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *