गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके में हुए निक्की मौत मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से विवाहिता की जलाकर हत्या के मामले में वांछित चल रहे जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। 

loader

आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस इस मामले में पहले आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सास दया को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। सास को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। 




Trending Videos

Nikki murder case Greater Noida police arrested third accused in Nikki death case

निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वहीं, आरोपी ससुर सत्यवीर की तलाश की जा रही है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा है। 


Nikki murder case Greater Noida police arrested third accused in Nikki death case

Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला


आयोग ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही निष्पक्ष जांच और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।


Nikki murder case Greater Noida police arrested third accused in Nikki death case

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति विपिन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को मुठभेड़ में लगी गोली, देखने पहुंची मां भी गिरफ्तार

इससे पहले, रविवार को पत्नी निक्की को जिंदा जलाने का आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) बरामद करने के लिए उसे लेकर सिरसा गांव गई थी। 

 


Nikki murder case Greater Noida police arrested third accused in Nikki death case

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सास दया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वहीं, घायल विपिन को देखने पहुंची उसकी मां और आरोपी दया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया, मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिये आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया गया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *