जालौन। चौकी पुलिस ने शनिवार रात अलग-अलग जगहों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे नौ लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने 7290 रुपये बरामद किए हैं।

loader

Trending Videos

चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला फर्दनवीस में एक खाली मकान के पास और मोहल्ला शाहगंज में अंसार के मकान के पास खाली जगह में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मोहल्ला फर्दनवीस निवासी रामबाबू व आशू वाल्मीकि, भोले चुर्खीबाल व मनीष दबगरान को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने मालफड़ से 2050 रुपये व तलाशी के दौरान 770 रुपये बरामद किए।

शाहगंज से सलमान, अल्ताफ, जाकिर, कल्लू व शाकिर को जुए की लगाते हुए पकड़ा। पकड़े गए लोगों के पास से फड़ से 3250 रुपये व तलाशी के दौरान 1220 रुपये व तलाश की गड्डी पुलिस ने बरामद की है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *