जालौन। चौकी पुलिस ने शनिवार रात अलग-अलग जगहों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे नौ लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने 7290 रुपये बरामद किए हैं।

चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला फर्दनवीस में एक खाली मकान के पास और मोहल्ला शाहगंज में अंसार के मकान के पास खाली जगह में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मोहल्ला फर्दनवीस निवासी रामबाबू व आशू वाल्मीकि, भोले चुर्खीबाल व मनीष दबगरान को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने मालफड़ से 2050 रुपये व तलाशी के दौरान 770 रुपये बरामद किए।
शाहगंज से सलमान, अल्ताफ, जाकिर, कल्लू व शाकिर को जुए की लगाते हुए पकड़ा। पकड़े गए लोगों के पास से फड़ से 3250 रुपये व तलाशी के दौरान 1220 रुपये व तलाश की गड्डी पुलिस ने बरामद की है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। (संवाद)