

Trending Videos
{“_id”:”681a604134bb165f6b064723″,”slug”:”nine-goats-died-due-to-lightning-shepherd-got-burnt-jhansi-news-c-317-1-eri1001-101411-2025-05-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बिजली गिरने से नौ बकरियों की मौत, चरवाहा झुलसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
एरच। बिजली गिरने से नौ बकरियों की मौत हो गई। जबकि, चरवाहा झुलस गया, जिसका बामौर के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।
थाना के पठा गांव निवासी सुरेश अहिरवार ने बताया कि बीते सोमवार को उसके पिता गंगाराम जो रोजाना की भांति बकरी चराने के लिए निकले थे। वह अपने साथ 20 बकरी लिए थे। शाम तीन बजे आई तेज आंधी-बारिश से बचने के लिए वे बकरियों के साथ एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच बिजली गिरने से नौ बकरियों की मौत हो गई और पांच बकरी झुलस गईं। इसके अलावा गंगाराम भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। सूचना पर परिजन आनन-फानन उन्हें बामौर स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे। यहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।