Nine people injured while condition of four is critical in head on collision between Bolero and Canter in Etah

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बोलेरो और कैंटर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में आगरा के सात लोग और एक दंपती घायल हो गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर दंपती और दो अन्य को रेफर किया गया है। हादसा जैथरा थाना क्षेत्र के गांव सर्रा भट्टा के पास हुआ।

घायलों में दीनदयाल, महावीर सिंह, सतीश चंद्र, उत्तम सिंह, शीतल सिंह, दाऊजी और मुकेश शामिल हैं। ये सभी लोग आगरा जिले के बसई जगनेर थाना क्षेत्र के कुकरसा गांव के रहने वाले हैं। घायल मुकेश कुमार ने बताया कि दाऊजी बोलेरो चला रहे थे। सर्रा गांव के पास सामने से कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। कार सवार सात लोग घायल हो गए। 

शाहजहांपुर जा रहे थे

बताया कि सभी लोग विद्युत निगम में काम करते हैं। वह शाहजहांपुर में बिजली का काम चल रहा है। सभी लोग वहीं जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। वहीं कैंटर सवार सौरभ कुमार और इनकी पत्नी दीपा देवी भी घायल हो गए। यह राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ककोड़ा के रहने वाले हैं। 

चार की हालत नाजुक, रेफर

सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल दंपती और दीनदयाल व महावीर को आगरा के लिए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सुबह कोहरा होने की वजह से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें