झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार निषाद की पत्नी नीलू रायकवार का शव संदिग्ध अवस्था में बुधवार को कमरे के अंदर फंदे से झूलता मिला। पति से विवाद के चलते नीलू दो साल से फ्रेंड्स कालोनी ग्वालियर रोड पर बने फ्लैट में अकेली रह रही थी। सुबह फ्लैट में कोई हलचल न होने पर मकान मालिक को संदेह हुआ। फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो नीलू का शव पंखे से झूल रहा था। वहीं, मृतका की मां ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी बालाजी टॉवर के बेसमेंट में बने फ्लैट में नीलू रायकवार (38) अकेली रह रही थी। सुबह फ्लैट का दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नीलू का शव पंखे से झूल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।




Trending Videos

Nishad Party district president wife found hanging husband and wife were involved in ongoing dispute in jhansi

नीलू रायकवार की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


नीलू के परिजनों ने बताया कि उसने करीब 13 साल पहले शिव प्रसाद निषाद से प्रेम विवाह किया था। शिव प्रसाद के दो बच्चे हैं। शादी के कुछ समय बाद से दोनों के बीच कलह बढ़ने लगी। इस कारण नीलू अलग रह रही थी।


Nishad Party district president wife found hanging husband and wife were involved in ongoing dispute in jhansi

नीलू रायकवार की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दीपावली पर वह बच्चों से मिलने पाल कॉलोनी सिमराहा गई थी। इसके बाद लौटकर फ्लैट पर चली गई। सुबह सूचना मिली कि नीलू ने फंदा लगाकर जान दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि छानबीन की जा रही है। परिजनों ने नीलू के आत्महत्या के कारणों के विषय में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

 


Nishad Party district president wife found hanging husband and wife were involved in ongoing dispute in jhansi

नीलू रायकवार की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मंत्री संजय निषाद के सामने हुआ था विवाद

पिछले दिनों सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के समक्ष भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। नीलू ने खुद को निषाद पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी होने का दावा करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष पर बैठक की सूचना न देने का आरोप लगाते हुए मंत्री संजय निषाद से शिकायत की थी।

 


Nishad Party district president wife found hanging husband and wife were involved in ongoing dispute in jhansi

नीलू की खुदकुशी के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सास ने कहा कि कई महिलाओं से अफेयर था। मृतक नीलू की मां ने बताया कि दामाद के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, जब बेटी विरोध करती थी तो दामाद नीलू के साथ मारपीट करते थे। इसी वजह से महिला ने यह कदम उठाया है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *