{“_id”:”671438fa757c4b54ef0dce84″,”slug”:”nishan-yatra-will-start-from-thadeshwari-temple-on-23rd-orai-news-c-224-1-ori1005-121188-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: 23 को ठड़ेश्वरी मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
24 को जीआईसी में होगी भजन संध्या, तैयारियां तेज
फोटो-23-जीआईसी में बैठक करते श्याम सेवा मंडल के सदस्य। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। शहर के जीआईसी ग्राउंड पर श्री श्याम सेवा मंडल की बैठक शनिवार की दोपहर में हुई। इस दौरान मंडल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा ने बताया कि इस बार भी समिति द्वारा दो दिवसीय श्री खाटू श्याम महोत्सव, संकीर्तन और भंडारे के आयोजन किया जाएगा। कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा बना ली गई है। जिसमे पहले दिन 23 अक्तूबर को निशान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा ठंडेश्वरी मंदिर से शुरू होगी। जो कोंच बस स्टैंड से होती हुई माहिल तालाब पहुंचेगी। इसके बाद शहीद भगत सिंह चौराहा से होती हुई जीआईसी ग्राउंड पर समाप्त होगी। इसके बाद 24 अक्तूबर भजन संध्या एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य सौरभ पाठक ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम में गायक अंजली द्विवेदी, निर्मल शर्मा, विशाल शैली व प्रवीण जैन अपने भजनों के माध्यम से खाटू श्याम को रिझाएंगे। बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में पुष्प वर्षा, ज्योति दर्शन, इत्र वर्षा, छप्पन भोग आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रशांत बाबा, भोले सैनी, देवेंद्र शाहू, जयप्रकाश दाऊ, मनु गुप्ता, विकास गुप्ता, मनोज सोनी, अनुभव पाठक, अमित द्विवेदी, प्रमोद माली आदि मौजूद रहे।