Nizamuddin-Khajuraho Vande Bharat ran for the first time with 16 coaches


loader



Trending Videos

झांसी। निजामुद्दीन से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पहली बार शुक्रवार को 16 कोच के साथ झांसी से होते हुए पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंची। ट्रेन में कोच बढ़ने से अब यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे। खजुराहो रोजाना काफी संख्या में घरेलू व विदेश पर्यटक जाते हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत चलाया। पहले इस ट्रेन में आठ कोच होते थे। दो एग्जिक्यूटिव क्लास और सात चेयर कार कोच के साथ यह ट्रेन दौड़ रही थी। कोच कम होने के कारण गर्मियों में इस ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल पा रहा था। इस पर रेलवे ने इसमें कोच की क्षमता दोगुनी करने का निर्णय लिया। अब इसमें दो एग्जिक्यूटिव क्लास और 14 चेयर कार कोच लगाए गए हैं। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *