कासगंज। स्वस्थ शरीर के लिए हार्मोंस, मिनरल और विटामिन का संतुलन काफी महत्वपूर्ण है। इनका असंतुलन शरीर में तमाम तरह की दिक्कतें पैदा कर सकता है। जरूरत पड़ने पर समय-समय पर इनकी जांच भी होनी चाहिए। हालांकि जिले में इनकी जांच के इंतजाम नहीं हैं। इससे मरीजों को काफी दिक्कतें होती हैं। जरूरतमंद लोगों को जांच के लिए आगरा और अलीगढ़ जिलों में स्थित जांच केंद्रों तक दौड़ लगानी पड़ती है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन ही तमाम ऐसे मरीज आते हैं जिनके शरीर में हर्माेंस, मिनरल, विटामिन की कमी होती है। इनका शरीर में स्तर कैसा है इसका पता रक्त से नमूना लेकर किया जाता है। शरीर में जब किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो चिकित्सक उसके हिसाब से जांच लिखते हैं। जिला अस्पताल में संचालित लैब में वैसे तो कई प्रकार की जांच की व्यवस्था है लेकिन हार्मोंस, विटामिंस एवं मिनरल की जांच का इंतजाम अब तक नहीं हो सका है। इनकी जांच के इंतजाम न होने से जरूरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Trending Videos

प्रसन्नता से लेकर प्रजनन तक हार्मोंस पर है निर्भर :

अंत:स्रावी ग्रंथियां सीधे रक्तप्रवाह में हार्मोन स्रावित करती हैं। शरीर में 230 प्रकार के हार्मोन होते हैं। हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं जो आपके रक्त के माध्यम से आपके अंगों, त्वचा, मांसपेशियों और अन्य ऊतकों तक संदेश पहुंचाकर आपके शरीर में विभिन्न कार्यों का समन्वय करते हैं। शरीर के विकास, मरम्मत, प्रसन्नता, प्रजनन, पाचन क्रिया को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शरीर में इनकी कम या ज्यादा मात्रा दोनों ही खतरनाक हो सकती है।

शरीर में होते हैं 14 प्रकार के खनिज :

शरीर में 14 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। बोराना, कैल्शियम, क्रोमियम, आयरन, मैग्नीशियम, आयोडिन, फास्फोरस, मैग्नीज, पोटेशियम, कॉपर, सेलेनियम, सिलिकॉन, सोडियम, जिंक जैसे खनिज शामिल हैं। सभी का अपना अपना काम रहता है। ये हृदयरोग, अस्थियाें की मजबूती, मस्तिष्क के कार्य, मधुमेह सहित अन्य कार्यों पर असर डालते हैं। विटामिन ऐसे कार्बनिक यौगिक हैं जो हमारे शरीर के उचित कामकाज के लिए बहुत ही आवश्यक है। शरीर में ए, बी 1,बी 2, बी 6, बी 12, सी, डी, के प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। रतौंधी, सूखा रोग, स्कर्वी, दांतों की समस्या, अस्थियों की मजबूती, रक्त के थक्का जमने जैसे कार्य विटामिंस करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *