No clue found of attackers who ran away after shooting sons of BJP leader in Agra

थाना सिकंदरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित करकुंज चौराहे पर सोमवार की रात भाजपा नेता के दो बेटों को गोलियां मारकर भागने वाले हमलावरों का सुराग नहीं मिला है। घायल प्रवीण के गोली गले में और छोटे भाई सचिन के गोली रीढ़ की हड्डी के पास फंसी हुई पाई गई है। प्रवीण का मंगलवार रात आपरेशन किया गया।

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 निवासी यशपाल चौधरी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। उनका जमीन की खरीद-फरोख्त का भी काम है। सोमवार की रात नौ बजे उनके दोनों बेटे प्रवीण व सचिन बाइक से घर लौट रहे थे। करकुंज चौराहे पर हमलावर रंजीत और रिंकू ने साथियों के साथ उन्हें रोककर गोलियां चलाई थीं। दोनों भाई घायल हो गए थे। 

यह भी पढ़ेंः- UP: ताजनगरी में नए साल पर शौकीनों ने गटकी 16 करोड़ की शराब, पिछले साल से तीन करोड़ अधिक राजस्व मिला

परिजन ने बताया कि प्रवीण को खाने-पीने बोलने में दिक्कत हो रही थी। सीटी स्कैन कराने पर उसके गले में गोली फंसी होने का पता चला। वहीं, सचिन की रीढ़ की हड्डी के पास गोली फंसना चिकित्सकों ने बताया है। उसका भी ऑपरेशन किया जाएगा। एसीपी हरीपर्वत सर्किल आदित्य ने बताया हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें